शमी की टीम इंडिया में वापसी से परिवार में खुशी

अमरोहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई। जैसे ही परिवार के लोगों को यह खबर मिली तो सब खुशी से झूम उठे। शमी लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे और टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे। शमी की टीम में वापसी पर परिजनों ने कहा कि वह फिर शानदार गेंदबाजी से भारत के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।

मोहम्मद शमी डिडौली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। यहां पर उनके भाई हसीब शमी, मां व परिवार के अन्य लोग रहते हैं। वनडे वर्ल्ड 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते देश और अमरोहा का नाम रोशन किया था। उसके बाद से अमरोहा भी लगातार चर्चा में रहा। हालांकि, चोट लगने के कारण वर्ल्डकप फाइनल मैच के बाद से वह कोई मैच नहीं खेले। 19 नवंबर 2023 के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

शमी का चयन इंग्लैड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए हुआ है। जैसे ही शमी की टीम इंडिया की वापसी की खबर परिवार के लोगों की लगी तो सब झूम उठे। मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने फोन पर बात करते हुए कहा कि हम सब को बहुत खुशी हो रही है। करीब 14 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह मौका मिला। वह लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे। हमें पूरी उम्मीद है कि वह फिर से अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे। वहीं, शमी की मां अंजुम आरा भी बेहद खुश हैं। उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते कहा कि उनका बेटा एक बार फिर से अलग मुकाम हासिल करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here