बहराइच। निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह एक भयावह घटना घटी, जिसमें एक ग्रामीण ने अपने खेत में काम करने से इंकार करने वाले दो किशोरों को ग़ंडासे से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कमरे में बंद कर आग लगा दी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस त्रासदी में दंपती और दो बेटियों समेत चार लोग जलकर मृत हो गए। वहीं, चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हुई।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विजय कुमार खेती-बाड़ी और पशुपालन का काम करता था। बुधवार सुबह उसने लहसुन की बोवाई के लिए सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को बुलाया। दोनों किशोरों ने नवरात्र के अंतिम दिन होने के कारण खेत में काम करने से इंकार कर दिया। इस पर गुस्साए विजय ने उन्हें ग़ंडासे से मार डाला।

हत्या के बाद विजय ने घर में आग लगा दी और अपने परिवार को कमरे में बंद कर दिया। आग की लपटों और चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रामगांव थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।

रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। कमरे के अंदर विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव मिले। उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

यह घटना गांव में सनसनी फैलाने वाली है और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है।