बांदा-फतेहपुर हाईवे पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से आए ट्रेलर की टक्कर के बाद किसान करीब 300 मीटर तक वाहन में फंसा घिसटता चला गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग के लिए जाम लगा दिया, जो लगभग एक घंटे तक चला।
खेत से लौटते समय हुआ हादसा
तिंदवारी थाना प्रभारी सुरेश सैनी के अनुसार, माटा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान राजकुमार यादव रात करीब साढ़े आठ बजे खेत से बाइक पर घर लौट रहे थे। शिवदर्शन महाविद्यालय के पास बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार ट्रेलर में फंसकर दूर तक घिसटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने और सड़क पर ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया गया है। जाम हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। मृतक किसान अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।