उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह जब खाद लेने पहुंचे किसानों को देर तक वितरण शुरू नहीं हुआ, तो उन्होंने नेशनल हाईवे-34 पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौदहा SDM पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया।
जाम हटाने के बाद SDM ने किसानों को मंडी समिति में माइक से संबोधित करते हुए जल्द खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसी बीच कुछ किसानों ने कई दिनों से खाद न मिलने और वितरण में गड़बड़ी की शिकायत रखी। इससे SDM नाराज़ हो गए और माइक पर ही विवादित टिप्पणी कर बैठे—”एक थप्पड़ लगाऊंगा तो पेशाब कर दोगे।”
यह बयान सुनकर किसान भड़क उठे। हालांकि मौके पर मौजूद जिम्मेदार लोगों ने जल्द खाद मिलने का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया। घटना का वीडियो किसानों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जिले में खाद की भारी कमी बनी हुई है। सुबह-सुबह किसान वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में लगते हैं, लेकिन अक्सर खाली हाथ लौटना पड़ता है। वहीं, दबदबा और पहचान रखने वाले किसानों को आसानी से खाद मिल जाती है, जिससे आम किसानों में असंतोष गहराता जा रहा है।