फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार दोपहर कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया और मलबा दूर तक बिखर गया। आसपास खड़े वाहन और मकान भी इसकी चपेट में आ गए।

घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित "द सन क्लासेज लाइब्रेरी" में करीब 3.30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जोरदार धमाके के साथ पूरा इलाका कांप उठा। धमाके में 26 वर्षीय आकाश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कोचिंग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय आकाश कश्यप को इलाज के लिए कानपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घायलों में 11 वर्षीय रिदम यादव, पांचवीं कक्षा का छात्र अभय, कक्षा छह की छात्रा अंशिका गुप्ता, गुंजन विहार निवासी पियूष यादव और उसका छोटा भाई निखिल शामिल हैं। सभी का उपचार डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।

धमाके की गूंज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर भी पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना के सही कारणों की पुष्टि अभी नहीं हुई है। शुरुआती जांच में बारूद जैसी गंध मिलने की बात सामने आई है। वहीं, सेप्टिक टैंक फटने की भी संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि धमाके की असली वजह जानने के लिए विशेष जांच समिति गठित की जा रही है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।