यूपी के बुलंदशहर स्थित थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल वेस्ट कंपनी में रविवार को आग लग गई। इस फैक्टरी में केमिकल रिसाइक्लिंग होती थी। इस हादसे में कई कर्मचारी झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी की जान खतरे से बाहर बताई।
फैक्टरी में लगी आग को बुझाने के लिए सिकंदराबाद के अलावा बुलंदशहर, खुर्जा व स्याना से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर आला अफसर भी पहुंच चुके हैं।