फिरोजाबाद के गुरैया सोयलपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 11 और 12 के लगभग 60 छात्रों ने संस्थान की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर खुद को उदयगिरी हॉस्टल में बंद कर लिया। छात्रों ने न तो कक्षाओं में भाग लिया और न ही भोजन किया। स्थिति को गंभीर होता देख विद्यालय प्रशासन ने एसडीएम सिरसागंज को सूचना दी।
सुबह करीब आठ बजे छात्रों ने हॉस्टल का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। उनका आरोप था कि प्रतिदिन उन्हें केवल दलिया खाने को दिया जा रहा है। इसके अलावा हॉस्टल में बाथरूम की हालत खराब है और दरवाजों में कुंडी तक नहीं लगी है। छात्रों ने प्रधानाचार्य पर दुर्व्यवहार, जबरन हनुमान चालीसा पढ़वाने और विद्यालय परिसर की घास कटवाने जैसे आरोप भी लगाए।
काफी समझाने के बाद भी जब छात्र बाहर नहीं आए, तो दोपहर लगभग 12:30 बजे एसडीएम सुदर्शन कुमार विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र हॉस्टल से बाहर निकले।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय ने छात्रों के आरोपों को नकारते हुए बताया कि शनिवार को दो छात्र गुटों के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसे लेकर कुछ अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे थे। इसी घटनाक्रम के चलते छात्रों ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि छात्रों को धार्मिक सद्भाव के उद्देश्य से हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा गया था और अनुशासनहीनता पर ही फटकार लगाई जाती है।
एसडीएम ने सभी पक्षों की बात सुनी और छात्रों को शांत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों द्वारा उठाई गई बिजली, पानी, भोजन और शौचालय की समस्याओं का समाधान विद्यालय प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। वहीं, अनुशासन भंग करने वाले छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।