मैनपुरी शहर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक शिव मंदिर में शुक्रवार सुबह पूजा करने आई 21 वर्षीय युवती पर फायरिंग की वारदात ने सनसनी फैला दी। आरोपी युवक ने युवती को पांच गोलियां मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बीएससी की छात्रा दिव्यांशी राठौर सुबह मंदिर में पूजा के लिए आई थी, उसी दौरान आरोपी राहुल दिवाकर ने उस पर अचानक गोलियां चला दीं। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में सैफई भेज दिया गया। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

युवती पर फायरिंग कर फरार हुआ आरोपी ज्यादा देर भाग नहीं सका। पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना पूर्व नियोजित थी या तात्कालिक आवेश में की गई। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।