उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर पत्नी के इश्क और बेवफाई से परेशान होकर एक पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. 4 बच्चों की मां के द्वारा की गई रुसवाई से तंग आकर पति ने जहर खा लिया. जिसके बाद इलाज के दौरान पति की मौत हो गई थी. मां की हरकत और पिता की मृत्यु से परेशान बेटी ने मां के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शाहाबाद के मोहल्ला हाताहकीम में रहने वाले पड़ोसी से चार बच्चों की मां के अवैध संबंध हो गए थे. इश्क में पड़ी चार बच्चों की मां हकीम के साथ फरार हो गई थी. पीड़ित पति सर्वेश पत्नी को काफी मेहनत करने के बाद घर वापस लाया था. लेकिन, पत्नी का पति के खिलाफ रवैया हर दिन अभद्र होता चला जा रहा था. एक दिन बातों ही बातों में पत्नी ने सर्वेश से जहर खाकर मर जाने की बात कह दी. पल्लेदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले पीड़ित पति सर्वेश ने पत्नी की बातों से आहत होकर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई.
इलाज के दौरान शख्स की मौत
हरदोई के शाहाबाद में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक सर्वेश ने जहर खाकर आत्महत्या की है. जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. बेटी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है.
अवैध संबंधों से पूरा परिवार बर्बाद
पारिजनों ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले हकीम के प्यार में पागल चार बच्चों की मां के फरार होने की घटना के बाद सर्वेश काफी परेशान चल रहा था. वह पल्लेदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. किसी तरीके से उसने पत्नी को ढूंढ लिया था और उसे घर ले आया था. पत्नी पड़ोसी के इश्क में पागल थी. पति और पत्नी के बीच इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था.