हाथरस के सिकंदराराऊ हादसे में दो और सेवादार पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इन दोनों को हाथरस जंक्शन स्टेशन से भागने की फिराक के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों भगदड़ के दौरान मौके पर थे।
सिकंदराराऊ हादसे में पुलिस का गिरफ्तारी ऑपरेशन अभी थमा नहीं है। मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी देवप्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी के बाद अब टीमों ने उसके अन्य सहयोगियों पर फोकस कर दिया है। इसके अलावा सेवादार-आयोजक मंडल के करीब 80 लोग और रडार पर हैं, जिनके लिए अलग अलग टीमें प्रयासरत हैं। मधुकर के सहयोगियों की तलाश में यूपी-दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में भी जारी है।
सिकंदराराऊ में दो जुलाई को हुए इस हादसे के बाद दर्ज मुकदमे में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर को मुख्य आयोजक के तौर पर नामजद आरोपी बनाया गया। इसकी गिरफ्तारी का काम पूरा हो गया। अब उसके चार ऐसे साथी सामने आए हैं, जो मुख्य सहयोगी रहे हैं और मुख्य भूमिका देवप्रकाश के साथ निभाई है। उन चारों को भी पुलिस टीमें सरगर्मी से तलाश रही हैं।