उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के मरीजों का अब हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री यानी हेल्थ कुंडली बनाई जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. हेल्थ कुंडली में मरीजों के इलाज से जुड़ा डेटा होगा. अगर मरीज किसी दूसरे सरकारी अस्पताल में जाता है तो आभा आईडी के जरिए उसकी पूरी हेल्थ कुंडली सामने आ जाएगी. इसमें उसकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री के साथ ही जांच रिपोर्ट और फॉर्मेसी के बिल भी दिखेंगे. साथ ही डिस्चार्ज से जुड़े कागजात भी डॉक्टर देख सकेंगे.

लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पातल के सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने टीवी9 डिजिटल से बात करते हुए बताया, ‘अब सारे सरकारी अस्पताल में पर्चे आभा के जरिए बनाए जा रहे हैं. उसमें मरीज का पूरा डेटा अपलोड किया जाएगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि मरीज को कब बीमारी हुई? उसने पहली बार डॉक्टर को कब चेक कराया? कौन-सा इलाज चला? कौन-सी जांच की गई और रिपोर्ट में क्या आया? अगर मरीज एडमिट हुआ तो डिस्चार्ज के वक्त कंडीशन कैसी थी?’

मेडिकल डॉक्यूमेंट लेकर भटकने से मिलेगी मुक्ति

सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया, ‘हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री यानी हेल्थ कुंडली के जरिए उसका पूरा मेडिकल हिस्ट्री ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा और वह किसी भी सरकारी अस्पताल में जाएगा तो डॉक्टर, उसकी (मरीज) पूरी मेडिकल हिस्ट्री को ऑनलाइन ही देख पाएंगे… इससे मरीजों को सारे डॉक्यूमेंट लेकर आने की झंझट से निजात मिल जाएगी.’ सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि रजिस्ट्री बनाने का काम अभी शुरुआती स्टेज में है.

मरीज की मेडिकल हिस्ट्री का डीजी लॉकर

लोकबंधु अस्पातल के सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि अभी आभा के जरिए ही पर्चे बन रहे हैं और इसके जरिए ही भर्ती हुए मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है, आने वाले समय में इसमें रेडियोलॉजी और फॉर्मेसी को भी जोड़ा जाएगा, जिससे मरीज की जांच रिपोर्ट और दवाओं के बारे में जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि यह एक तरह का डीजी लॉकर ही होगा, जिसमें मरीज की सारी जानकारी होगी.

देश के किसी भी कोने के डॉक्टर देख सकेंगे ‘कुंडली’

सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री बनाने का काम पूरे देश में चल रहा है, जब यह रजिस्ट्री बन जाएगी तो लखनऊ का मरीज अगर तमिलनाडु के किसी सरकारी अस्पताल में जाएगा तो डॉक्टर को उसकी आभा आईडी के जरिए पता चल जाएगा कि इसको कब बुखार हुआ था या फिर यह कब अस्पताल में एडमिट हुआ था?

लोकबंधु अस्पताल में ‘हेल्थ कुंडली’ बनाने की शुरुआत

फिलहाल, हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री बनाने की प्रक्रिया लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शुरू हो गई है. मरीजों का आभा के जरिए पर्चा बन रहा है. इसके जरिए ही पैथोलॉजी की रिपोर्ट आ रही है और साथ ही डिस्चार्ज और वार्ड की रिपोर्ट भी मुहैया कराई जा रही है. सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि कुछ दिनों में हम रेडियोलॉजी, फॉर्मेसी और क्रिटिकल केअर को भी इससे जोड़ देंगे. इसका फायदा मरीजों को मिलेगा.