सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और राम मंदिर परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
शहरों में गश्त और जांच तेज़
लखनऊ समेत राज्य के प्रमुख शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर अलर्ट
चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशनों सहित अमौसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट लागू किया गया है। सीआईएसएफ और आरपीएफ-जीआरपी की टीमों ने यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की। सभी प्लेटफॉर्म और रात में रवाना होने वाली ट्रेनों की भी जांच की जा रही है।
राम मंदिर का सुरक्षा घेरा सख्त
अयोध्या में राम मंदिर परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। बैरियरों पर तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सुरक्षा बल रामाचारी दुबे और आईजी प्रवीण कुमार ने मंदिर परिसर और शहर के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।
आईजी ने सड़क किनारे खड़ी वाहनों की जांच कराई और चालकों व यात्रियों से पूछताछ की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जांच के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अयोध्या में तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है—रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन—तथा सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।