बरेली में रविवार रातभर बरसने के बाद सोमवार सुबह 10 बजे तक अब तक की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। 88.9 मिमी के साथ 26 जून को हुई 74.2 मिमी बारिश को पीछे छोड़ दिया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बारिश का क्रम फिलहाल जारी रहेगा। बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। 

पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी अवकाश घोषित
पीलीभीत में बारिश को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बेसिक के साथ ही सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक 10 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। उधर, शाहजहांपुर जिले में भी बारिश के चलते मंगलवार को आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। दोनों जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

बरेली में जमकर हुई बारिश 
बरेली में सोमवार को भोर से ही हो रही तेज बारिश सुबह करीब दस बजे तक जारी रही। फिर काले घने बादल मंडराते रहे पर बारिश के अनुकूल माहौल नहीं बन सका। दोपहर दो बजे से हल्की धूप निकलने लगी। तीन बजे से शाम तक धूप रही। 

सुबह भारी बारिश के दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही आते जाते दिखे। लोग पेड़ों की छांव और किसी घर, दुकान की छत के नीचे खड़े होकर खुद को भीगने से बचाते रहे। हालत यह रही कि कई घरों की छत भी टपकने लगी। शाम पांच बजे तक शहर में 88.9 डिग्री बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने से बारिश का क्रम थम नहीं रहा। जुलाई में सात दिन बाद घने बादलों का जमावड़ा थमा तब चटक धूप निकली। अधिकतम पारा 29.7 डिग्री और न्यूनतम 24.0 डिग्री दर्ज हुआ।