राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में बुधवार रात एक होमगार्ड जवान ने ड्यूटी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इटावा जिले के चौबिया थानान्तर्गत करई गांव निवासी होमगार्ड जवान विक्रम सिंह (45) अपनी पत्नी नेहा सिंह के साथ सरोजनीनगर के नवीन गौरी में किराए के मकान में रहता था। विक्रम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थित एटीसी उपकरण सुरक्षा में ड्यूटी करता था। वह बुधवार रात 9 बजे ड्यूटी करने गया था।
गुरुवार सुबह दूसरा होमगार्ड जवान धर्मपाल रिलीव करने पहुंचा तो सुरक्षा चौकी परिसर का गेट अंदर से बंद मिला। धर्मपाल के काफी देर तक आवाज लगाने पर भी दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। तब उसने गेट से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। विक्रम सुरक्षा चौकी में टीन शेड के पाइप से रस्सी के सहारे लटका था। यह दृश्य देख धर्मपाल ने अपने अधिकारियों के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्दर से बन्द गेट का ताला तोड़कर विक्रम को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि विक्रम ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।