आगरा। फतेहाबाद मार्ग पर सिकरारा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात कैंटर और ईको कार की आमने-सामने की टक्कर में खुर्जा निवासी एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के लिए जा रहे थे आगरा
खुर्जा के ढाकर गांव निवासी राकेश ने बताया कि उनके भाई वीर सिंह की तबीयत खराब होने के कारण उनका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी वजह से वे इन दिनों आगरा के राजाखेड़ा में बेटी के घर रह रहे थे। राकेश के अनुसार उनके भतीजे सुभाष (42) और सुभाष की पत्नी रेखा (35) शुक्रवार रात ईको कार से आगरा जा रहे थे। उनके साथ सुभाष का भाई सूरज और साला सुभाष पुत्र सीताराम भी मौजूद थे।

टक्कर में कार के उड़े परखच्चे
सिकरारा मोड़ के पास सामने से आ रहे कैंटर से कार की जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवार उसमें फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला।

दो की मौके पर मौत, दो घायल रेफर
सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष और उनकी पत्नी रेखा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूरज और सुभाष पुत्र सीताराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कैंटर जब्त, चालक की तलाश
फतेहाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।