पाकबड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आठ तमंचे और भारी मात्रा में हथियार निर्माण का सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सरकार हुसैन, निवासी भोला नगला (थाना टांडा, रामपुर) और जहरुल, निवासी ईदगाह के पीछे, पाकबड़ा शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संभल, रामपुर और बरेली से मिले ऑर्डरों के आधार पर अवैध हथियार तैयार करते थे। बताया गया कि एक तमंचा 5 से 10 हजार रुपये में बेचा जाता था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वालों पर नजर बनाए रखी गई है।