बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके सहयोगी नवीन रोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए विशेष पीएमएलए अदालत में रिमांड याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर जल्द सुनवाई की संभावना है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एटीएस ने छांगुर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके आधार पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की और छांगुर समेत अन्य से जुड़े बलरामपुर और मुंबई स्थित 15 स्थानों पर छापेमारी की थी।
ईडी अब दोनों आरोपियों से यह जानना चाहती है कि उनके बैंक खातों में आए करोड़ों रुपये की स्रोत क्या है, और इनसे पुणे, मुंबई और बलरामपुर में की गई संपत्तियों की खरीद कैसे हुई। छापों के दौरान ईडी को कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे, जिनमें 22 बैंक खातों में लगभग 60 करोड़ रुपये की लेनदेन की जानकारी भी शामिल है।