लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया। राय 11:30 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले ही पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया।
नजरबंदी के बाद अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “पुलिस भेजकर हमें रोकना और कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना फायदेमंद नहीं होगा। यह लड़ाई रोक नहीं पाएगा और वोट चोरी करने वालों को बचा नहीं पाएगा।”
राय ने आगे कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हर गली और गांव में विरोध प्रदर्शन करेंगे और ‘मोदी, वोट चोरी बंद करो!’ का संदेश फैलाएंगे। इस विरोध का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर प्रदर्शन की योजना थी, जिसके लिए अजय राय प्रेस वार्ता भी करने वाले थे, लेकिन उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया गया।