मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र में एक टेलर की दुकान में धमकी भरा पत्र पड़ा मिला। पत्र में लिखा गया है कि बड़ा देशभक्त बनता है। नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दर्जी और आसपास के अन्य दुकानदारों में दहशत बनी हुई है।
कृष्णापुरी निवासी नरेंद्र सैनी की शामली रोड पर गोशाला मार्केट में अक्षय के नाम से टेलर की दुकान है। बुधवार सुबह लगभग दस बजे उन्होंने दुकान का शटर खोला तो एक लिफाफा पड़ा मिला। खोलकर देखने पर लिफाफे में चार लाइन लिखा एक पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि बड़ा देशभक्त बनता है। नुपुर बहाना होगा, कन्हैया की तरह निशाना होगा, बचेगा नहीं भाग सकता है भाग। यह चार लाइन पढ़कर नरेंद्र सैनी घबरा गए। आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत प्रतीत हो रही है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाना शुरू कर दिया है। - कुलदीप कुमार, सीओ सिटी