बरेली में पान मसाला कारोबारी भाइयों के आवास और गोदाम पर छापामारी के 24 घंटे बाद आयकर टीम बृहस्पतिवार को वापस चली गई। टीम सुबह करीब 10 बजे टीम बीडीए कॉलोनी निवासी रामसेवक के आवास पहुंची। सुबह भी परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं मिला। सर्च के लिए कोई गवाह न मिलने पर टीम ने घर का एक गेट पर सील और दूसरे गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस के अनुसार सील तभी खुलेगी, जब आयकर टीम मौके पर मौजूद होगी। उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि क्षेत्रीय थाना प्रभारी को भी सील न टूटे, इसकी निगरानी करने के लिए कहा गया है। उन्हें भी संबंधित नोटिस की कॉपी दी है।

दूसरी ओर, पान मसाला डीलर अमित भारद्वाज के घर पर देर रात तक आयकर की टीम डटी रही। छानबीन के दौरान कारोबार संबंधी दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए जाने की सूचना है। वहीं अमित अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। टीम के लौटने की सूचना पर व्यापारिक संगठन अमित का हाल जानने अस्पताल पहुंचने लगे तो कुछ बीडीए कॉलोनी की तरफ पहुंचे। जहां सील लगी देख लौट गए। 

income tax team sealed Pan masala businessman house in Bareilly

राजेंद्रनगर निवासी अमित भारद्वाज और बीडीए कॉलोनी निवासी उनके बड़े भाई रामसेवक पान मसाला के डीलर हैं। बुधवार को सुबह सात बजे आयकर टीमें अमित के आवास और गोदाम पर पहुंचीं। परिजनों और कर्मचारियों के फोन जब्त कर टीम ने छानबीन शुरू की। सुबह आठ बजे एक टीम रामसेवक के आवास और गोदाम पर पहुंची। वहां ताला लगा था। पता चला कि तड़के ही परिवार महाकुंभ में स्नान करने गया है।

आयकर की टीम ने रामसेवक के आवास और गोदाम का ताला तोड़कर छानबीन शुरू की तो अमित की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर 12 बजे तक इसकी सूचना शहर में फैली तो व्यापारियों में खलबली मच गई। पल-पल की जानकारी के लिए लोगों के फोन घनघनाने लगे

income tax team sealed Pan masala businessman house in Bareilly

कर चोरी की सूचना पर आयकर टीमों ने पान मसाला कारोबारी भाइयों के आवास और गोदाम पर छापा मारा था। टीम ने खरीद-बिक्री और ट्रेडिंग आदि से जुड़े दस्तावेज खंगाले। रात में दोनों भाइयों के घरों पर पुलिस का पहरा भी रहा। बृहस्पतिवार सुबह तक रामसेवक से टीम का संपर्क नहीं हुआ। इस पर टीम ने घर सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।