लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन अपने बर्ताव को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को धक्का देते हुए कहती हैं, "क्या कर रहे हैं आप? What is this?" इस पर सेल्फी लेने वाला व्यक्ति हक्का-बक्का रह गया और उसने माफी मांगी, लेकिन जया बच्चन उसे गुस्से से घूरती रहीं। इस दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य सांसद भी मौजूद थे। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मामला पिछले सोमवार का है, जब कांग्रेस और सपा समेत विपक्ष के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान सपा नेता जया बच्चन कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचीं, जहां एक व्यक्ति ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर जया बच्चन नाराज होकर उसे जोर से धक्का दे दिया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को साझा करते हुए कई यूजर्स ने लिखा कि जया बच्चन हमेशा गुस्से में रहती हैं। कुछ ने कहा कि उनका यह व्यवहार देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जबकि कुछ ने कहा कि जया बच्चन इस फेम और पब्लिसिटी के हकदार नहीं हैं। एक यूजर ने यह भी लिखा कि वे कभी जया बच्चन की प्रशंसक थीं, लेकिन अब उनका यह रवैया देखकर उन्हें निराशा हुई है।
पहले भी आए हैं विवादित वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का ऐसा वीडियो सामने आया हो। कई बार जब कोई उनकी फोटो या सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तो वे उसे झिड़क देती हैं। इससे पहले भी वे अपने पैप्स को डांटती नजर आई हैं। एक बार जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय का नाम लेकर पैप्स उनसे सवाल करते थे, तो जया बच्चन ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।