वाराणसी। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के रोड शो में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे। इसकी जानकारी पार्टी के ओर से लेटर जारी करके दी गई। 

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिसके लिए भाजपा के ओर से सोमवार को उनका रोड शो प्रस्तावित है। इस रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा जी जान से जुटी हुई है। इस कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री के आने की संभावना है। इसके बाद मंगलवार को नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे।