बरेली में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ के तत्वावधान में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में मंडल के विभिन्न जिलों के जूनियर इंजीनियरों ने धरना दिया। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एचएन मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि अवर अभियंताओं को न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि देवदत्त पचौरी और आशीष यादव के खिलाफ तथ्यों को तोड़-मरोड़कर अनुचित कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यदि एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद भी विभाग ने समाधान नहीं निकाला, तो संघर्ष और तेज़ किया जाएगा। धरना स्थल पर बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के जूनियर इंजीनियर सुबह से एकत्र रहे। मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और अपर नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों और मुख्य अभियंता के बीच कार्यालय में वार्ता कराई।

कार्रवाई को लेकर विरोध के कारण

लोक निर्माण विभाग में अवर और वरिष्ठ अभियंताओं के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिससे विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पचौरी और निर्माण खंड के अवर अभियंता आशीष यादव के खिलाफ स्थानांतरण की संस्तुति की गई है। पचौरी के निलंबन की संस्तुति भी शासन को भेजी जा चुकी है।

इसके अलावा, सहायक अभियंता कविता सिंह ने पचौरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं एक अन्य सहायक अभियंता की शिकायत पर गठित जांच समिति ने भी उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। इन्हीं कार्रवाइयों का विरोध डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कर रहा है।