कानपुर में मुख्यमंत्री योगी के शहर आने के कुछ घंटे पहले ही नवाबगंज के पहलवानपुर स्थित घनी बस्ती में तेज धमाके के साथ एक मकान की छत और दीवार उड़ गई। घटना में एक ही परिवार की गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं पड़ोस की छत पर सो रहे दंपती को भी गंभीर चोटें आई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक महिला समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर धमाके की सूचना पर बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक समेत अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

फिलहाल पुलिस का दावा है कि धमका गैस रिसाव के चलते हुआ है। हालांकि पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंजतार कर रही है। टेफ्को से रिटायर कर्मचारी वंशराज पत्नी श्यामा देवी, बेटे अजय, विजय, बहू प्रीति, नाती अर्थ के साथ आजाद नगर के पहलवानपुरवा में रहते हैं।

मकान मालिक बोला- कमरा किराए पर था
वंशराज ने बताया कि एक माह पहले उन्होंने पहली मंजिल पर बना दो कमरा सुनील सागर को किराए पर दिया था। एक कमरे में सुनील सागर अपनी पत्नी अनीता व नाती आदर्श के साथ रहते थे। वहीं दूसरे कमरे में उनका बेटा विष्णु सात माह की गर्भवती बहू सोनी के साथ रहता था।

कमरे से उठ रहीं थीं लपटें
एक अन्य कमरे में राम विक्रम अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। वंशराज के अनुसार सोमवार रात वह गर्मी के चलते मकान की छत पर सो रहे थे। देर रात करीब 2.30 बजे तेज धमाके के साथ भीषण विस्फोट हो गया, जिससे पूरा मकान दहल उठा। आंख खुली को सुनील सागर के कमरे की तरफ से आग की लपटें उठ रही थीं।

हादसे में घायल तड़प रहे थे
प्रथम तल पर मौजूद सुनील उसकी पत्नी, बहू, बेटा व उनका नाती घायल अवस्था में तड़प रहे थे। वहीं पड़ोस के छत पर सो रहे दंपती राम किशोर उनकी पत्नी ननकी भी धमाके की वजह से छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। इधर देर रात धमाके की सूचना पर फोर्स व फोरेंसिक, बम निरोधक दस्ता संग मौके पर पहुंचे।

दो की हालत बनी हुई है गंभीर
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, एसीपी कर्नलगंज अकमल खां, सीएफओ दीपक कुमार जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए हैलट और उर्सला में भर्ती कराया। जिसमें राम किशोर और ननकी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीएम और पूर्व सीएम के कार्यक्रम को लेकर विभाग भी रहा अलर्ट
शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम थे। ऐसे में घनी आबादी में हुए धमके के चलते एलआईयू के साथ अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। मंगलवार सुबह करीब दस बजे डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार फोर्स संग मौके पर पहुंचे। 

कई जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची
उन्होंने खुफिया एजेंसियों, एलआईयू, आईबी, फोरेंसिक टीम के साथ बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही आसपास के रहने वालों से जानकारी हासिल की। इस बीच एटीएस और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक महिला समेत दो की हालत गंभीर है। बीडीएस और फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। प्राथमिक जांच में एलपीजी रिसाव से धमाका होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद धमाके की असल वहज स्पष्ट होगी।  -मोहम्मद अकमल खां, एसीपी कर्नलगंज