कानपुर के चकेरी क्षेत्र की दहेली सुजानपुर स्थित केडीए कॉलोनी में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए साढ़े छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात पार कर लिए। यह मकान नोएडा में तैनात लेबर इंस्पेक्टर राजकुमार का है। घटना 30 जुलाई की रात की बताई जा रही है। वारदात का पता तब चला जब पड़ोसी ने मुख्य गेट का टूटा ताला देखा और मकान स्वामिनी को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए हैं।

नोएडा में थीं गृहस्वामिनी, लौटने पर टूटा मिला लॉकर

पीड़िता नीलम वर्मा ने बताया कि उनके पति राजकुमार नोएडा में कार्यरत हैं और बच्चे भी बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। वह 27 जुलाई को पति के पास नोएडा चली गई थीं। 31 जुलाई की सुबह पड़ोसी विनय पांडेय ने फोन कर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा होने की सूचना दी। इसके बाद नीलम ने अपने भाई गोपाल को मौके पर भेजा और स्वयं शाम को घर पहुंचीं। घर के भीतर अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला, जिसमें रखे 1.5 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

तीन नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन नकाबपोश चोर 30 जुलाई की रात वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर चकेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पर उठे सवाल, लगातार तीसरी चोरी से बढ़ी चिंता

इस घटना से पहले भी चकेरी में विधानसभा अध्यक्ष के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में किरायेदारों के कमरों और भवानीनगर के एक स्क्रैप गोदाम में दिनदहाड़े करीब ढाई लाख की चोरी हो चुकी है। इन मामलों में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। अब केडीए कॉलोनी की यह तीसरी चोरी सामने आने के बाद पुलिस की गश्त और सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।