प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी की धरा से पूर्वांचल को 12 हजार करोड़ रुपये लागत की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की सुख सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं से काशी नए कलेवर में नजर आएगी। मोक्षधाम मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र का पुनर्विकास होगा और घाटों पर जेटी निर्माण से सुरक्षित गंगा स्नान के साथ जल परिवहन भी सुलग होगा। पीएम हजारों करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं के साथ ही आवास, सुरक्षा, यातायात सहित हर क्षेत्र में जनता की सहूलियत से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।

गुलाबी पत्थरों से सजेंगे मोक्षधाम, पूरे होंगे रीति रिवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिकर्णिका तीर्थ और हरिश्चंद्र घाट की सूरत बदलने की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। दोनों घाटों को जयपुर और चुनार के गुलाबी पत्थरों से नागर शैली में विकसित किया जाएगा। मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक की इमारत को नागर शैली में विकसित करने की तैयारी है। घाट के पुनर्विकास का काम सीएसआर फंड से होगा। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से अनुमति मिलने के बाद संपूर्ण घाट के अलावा मणिकर्णिका कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। तारकेश्वर महादेव मंदिर तक तीन मंजिला और तारकेश्वर महादेव से दत्तात्रेय पादुका तक (300 से 400 मीटर) का निर्माण होगा। मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार के लिए 17.56 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत मणिकर्णिका घाट पर शव पंजीकरण कार्यालय, शवदाह स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते, शवदाह से पहले होने वाले धार्मिक रीति रिवाज आदि के लिए विशेष स्थान और शव स्नान की व्यवस्था होगी।

PM modi varanasi visit Kashi will be seen in new colour, Mokshadham will be decorated with pink stones

हाई फ्लड जोन से ऊपर बनेगा दाह संस्कार स्थल

हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर हाई फ्लड जोन से ऊपर दाह संस्कार स्थल बनेगा, यहां तक पहुंचने के लिए रैंप होगा। बाढ़ के उच्चतम बिंदु से ऊपर, छत पर वीआईपी के लिए अलग से बैठने के लिए व्यवस्था होगी। यहीं पर व्यवस्थित प्लाजा बनेगा, जहां लकड़ियों का स्टोरेज भी किया जा सकेगा। जल यातायात के माध्यम से घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, जन सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी, प्रतीक्षालय, व्यूइंग एरिया, मणिकर्णिका के आसपास के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, चक्र पुष्करणी कुंड, तारकेश्वर मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर व दत्तात्रेय पादुका का भी जीर्णोद्धार होगा। इसके साथ ही वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी भी लगाया जाएगा।छह घाटों पर बनेंगे फ्लोटिंग चेंजिंग रूम

गंगा तट पर स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने के लिए फ्लोटिंग चेंजिंग रूम के दशाश्वमेध मॉडल को अब वृहद स्तर पर लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी के छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया था। अब 5.70 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पंचगंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। हर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम में 10 महिलाओं और 10 पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होंगे।

PM modi varanasi visit Kashi will be seen in new colour, Mokshadham will be decorated with pink stones

बीएचयू में 200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार

बीएचयू परिसर में 200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार है। एलडी गेस्ट हाउस के पास बने दस मंजिला इस हॉस्टल का लोकार्पण भी पीएम करेंगे। पिछले साल प्रधानमंत्री ने ही इस हॉस्टल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। बुधवार को हॉस्टल परिसर में साफ-सफाई के साथ ही रंगाई पुताई का काम चल रहा था। 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस हॉस्टल में 200 कमरे हैं, जिसमें 400 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। जिम, बैडमिंटन कोर्ट, काॅमन हाॅल, लाउंड्री भी बनवाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में वर्तमान समय में करीब 50 देशों के 500 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। विदेशी छात्रों-छात्राओं के लिए यहां अलग-अलग हॉस्टल बनाए गए हैं।

तरसड़ा में आवासीय भवनों का पीएम करेंगे लोकार्पण

जिले के तरसड़ा में 2.89 करोड़ की लागत से विद्यालय परिसर में बने आवासीय भवनों प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि वर्तमान समय में आश्रम पद्धति से तीन जगहों पर विद्यालय चल रहे हैं। इसमें चंदापुर, सातोमहुआ और तरसड़ा में छात्र अध्ययन कर रहे हैं। तरसड़ा के परिसर में जिस आवासीय भवन का प्रधानमंत्री को लोकार्पण करना है, उसमें प्रधानाचार्य आवास, 12 शिक्षक आवास के साथ ही कर्मचारियों के लिए भी चार आवास बने हैं।

ईओडब्ल्यू के वाराणसी सेक्टर के पास 44 साल बाद अपना कार्यालय

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के वाराणसी सेक्टर के पास 44 साल बाद अपना कार्यालय भवन होगा। पुलिस लाइन में कमिश्नरेट की अपराध शाखा के कार्यालय के समीप ईओडब्ल्यू का भूतल सहित दो मंजिला भवन बनकर तैयार है। पीएम ईओडब्ल्यू के इस नए कार्यालय भवन का भी उद्घाटन करेंगे। अब तक सिद्धगिरीबाग में किराये के भवन में 1979 से ईओडब्ल्यू के वाराणसी सेक्टर का कार्यालय संचालित था। यहां से 19 जिलों के बड़े स्तर के आर्थिक अपराध संबंधी मामलों की पड़ताल कर कार्रवाई की जाती है। मौजूदा समय में यहां एक पुलिस अधीक्षक सहित 30 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। 174.34 लाख रुपये की लागत से बने ईओडब्ल्यू के नए भवन में 20 से ज्यादा कमरे हैं। नया भवन यहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही आगंतुकों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगा। 

PM modi varanasi visit Kashi will be seen in new colour, Mokshadham will be decorated with pink stones

34वीं वाहिनी पीएसी का अब अपना एसटीपी

भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहनी पीएसी को प्रधानमंत्री सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा की सौगात देंगे। भुल्लनपुर पीएसी में 5.99 करोड़ रुपये की लागत से 675 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता का एसटीपी बनाया गया है। एसटीपी को 35 मेनहोल के माध्यम से परिसर के उस प्रत्येक जगह से कनेक्ट किया गया है जहां टॉयलेट की सुविधा है। इसके अलावा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए परिसर में एक बड़े हौज का निर्माण किया गया है। यहां पांच हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है। प्रधानमंत्री पुलिस और दमकल कर्मियों को आवासीय सुविधा की भी सौगात देंगे। सिंधौरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए 26 आवास बनाए गए हैं। वहीं, पिंडरा में दमकल कर्मियों के लिए 24 आवास बनाए गए हैं।