आज की दीनी और दुनियावी ताकत में इल्म का बहुत बड़ा महत्व है। बिना इल्म के इंसान अधूरा है। इल्म ही एक ऐसी दुनिया की ताकत है जिसके आगे इंसान झुकता है। इसलिए आज के समय में हर एक इंसान को अपने सुनहरे भविष्य के लिए इल्म को अपनी ताकत बनाना चाहिए। यह बातें बुधवार को चायल के सैयद सरावां गांव स्थिति जामिया अरफिया मदरसा में संचालित होने वाले सेंट सारंग कांवेंट स्कूल का शुभारंभ करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही हैं।

दोपहर एक बजकर पंद्रह मिनट पर मदरसा पहुंचे केरल के राज्यपाल को अगवानी मदरसे के संचालक अबू सईद मियां ने किया। इसके बाद कांवेंट स्कूल का शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि आरिफ मोहम्मद खान ने सभागार में मौजूद लोग और कालेज के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ही एक मात्र ऐसा देश है जहां का इल्म और ज्ञान यहां की धरोहर है।

आज के समय में हर एक इंसान के लिए उसका ज्ञान महत्वपूर्ण हैं। बिना ज्ञान के उसका जीवन अधूरा है। इंसान के लिए उसका ज्ञान ही उसकी ताकत है और इसी ताकत के बलबूते इंसान दुनिया में अपने आप को खरा साबित कर पाता है। करीब एक घण्टे के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नवनिर्मित सेंट सारंग कांवेंट स्कूल का शुभारंभ किया और वहां पढ़ाई कर अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया है।देश में बहुत प्रकार की हवाएं बह रही हैं

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां कि वर्तमान समय में देश में बहुत प्रकार की हवाएं बह रहीं है, लेकिन हम सबको इन हवाओं पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने आप पर ही ध्यान देना है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से से हम सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए, खासतौर पर युवाओं को।

सेंट सारंग कांवेंट स्कूल में संचालित संस्कृत के पाठ्यक्रम को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर किया और इसके लिए उन्होंने मदरसे के प्रबंधक को बधाई देते हुए देश की अखंड भाषा संस्कृत के बेहतर प्रचार प्रसार पर जोर दिया और कहा कि संस्कृत भाषा उनके लिए बहुत ही प्यारी भाषा है जिसका सीधा अनुवाद कुरान में उर्दू और अरबी भाषा से मिलता जुलता है। संस्कृत के एक-एक श्लोक और कुरान में अंकित रिवायतों से मिलती जुलती हैं।

करीब तीन बजे तक कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद रुके उसके बाद अपने लाव लस्कर के साथ केरल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारी संख्या के पुलिस बल के साथ एसडीएम चायल राहुल देव भट्ट, सी ओ चायल योगेंद्र नारायण कृष्ण, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपेंद्र यादव, मदरसा के प्रबंधक साजिद सईद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैयद सरावां आबिद हुसैन आदि मौजूद रहे।