लखनऊ: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के निकट प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर वहां मौजूद दुकानें तोड़ दीं. इन दुकानों में समाजवादी पार्टी के बैनर और पोस्टर बेचे जाते थे. प्रशासन का कहना है कि टीन शेड वाली इन दुकानों के मालिकों को पहले ही खाली करने का नोटिस दे दिया गया था. साथ ही प्रशासन ने कहा कि ये दुकानें गैर-कानूनी थीं और अतिक्रमण की हुई जमीन पर बनी हुई थीं. यह कार्रवाई लखनऊ नगर निगम की ओर से की गई है.

https://twitter.com/alok_pandey/status/1564902359364341760?s=20&t=UdB7MjOWDPb-Djwl5fehsA
https://twitter.com/MediaCellSP/status/1564889609594896386?s=20&t=e2hVy9MuMRUucep7wEr88Q

समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'भाजपा की निकृष्ट और राजनीतिक दुश्मनी वाली राजनीति का एक और घृणित उदाहरण सामने है. सपा कार्यालय के बाहर दशकों से झंडा बैनर पोस्टर बेचकर अपना घर परिवार रोटी चलाने वाले गरीबों के दुकान पर बुलडोजर चलाकर भाजपा सरकार ने अपनी निकृष्ट सोच का परिचय दिया है. अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक.'