लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने शुक्रवार दोपहर फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी के लिए दलाली करने वाले गौरव पांडेय को गिरफ्तार किया। गौरव खुद को सौरभ का निजी सचिव बताता था और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रमोटर भी था।

पुलिस के अनुसार, गौरव ने एनआईसी की फर्जी आईडी से विभिन्न जिलाधिकारियों और कई राज्यों में प्रोटोकॉल, सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस बुक कराने के लिए ईमेल किया। इसके अलावा, वह ट्रांसफर, पोस्टिंग और ठेके पट्टों से संबंधित कामों के लिए लोगों से डीलिंग करता था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव को ग्लोब पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया।

गौरव मूलरूप से फर्रुखाबाद के नेकपुर चौरासी गांव का रहने वाला है और लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में एमआई रसल कोर्ट में फ्लैट किराए पर रखता था। पूछताछ में पता चला कि सौरभ त्रिपाठी ने उसे केंद्रीय सचिव बताकर प्राइवेट तौर पर नियुक्त किया था।

गौरव के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी काल डिटेल्स की जांच की जा रही है। साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी ली जा रही है। पूछताछ में गौरव ने बताया कि सौरभ ने कई आईडी पर सिम खरीदे थे और उनके माध्यम से कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए थे, जिनमें IAS के नाम से एक्स पर भी अकाउंट बनाया गया और इवेंट्स की फोटो अपलोड की जाती थीं।

पुलिस सौरभ, उसकी पत्नी और गौरव के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है और कई बैंकों को पत्र लिखे गए हैं। गौरव को जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है।