लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल और परिधान पार्क (पीएम मित्र पार्क) योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि निवेशकों की ओर से अब तक कुल 5,120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस परियोजना के तहत 95 औद्योगिक इकाइयों ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, और कुल जमीन की मांग 567 एकड़ तक पहुंच गई है।

मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के विभिन्न चरणों में तेजी लायी जाए और निवेशकों के लिए सुगम वातावरण तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ाएगी बल्कि देश के वस्त्र निर्यात को भी मजबूती प्रदान करेगी।

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर
बैठक में बताया गया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तर प्रदेश में कुल 1,000 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है, जिसमें 730 एकड़ लखनऊ और 270 एकड़ हरदोई में शामिल हैं। पार्क के पूरा होने पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होने की संभावना है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पार्क के संचालन और प्रबंधन के लिए ‘पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड’ नामक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन किया गया है, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की और 49 प्रतिशत भारत सरकार की होगी।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्हें बताया गया कि सात जनवरी को प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई थी और निविदा दस्तावेज, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, वित्तीय मॉडल और लीगल वैरिफिकेशन के साथ 2 जून को सार्वजनिक-निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।