ऑल इंडिया उलमा काउंसिल के अध्यक्ष अहमद बेग को रविवार रात बहराइच लेकर गई टीम सोमवार को लखनऊ पहुंची। इसके बाद अहमद से एक अन्य टीम ने कई घंटे पूछताछ की। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां दोपहर में अहमद बेग को मदेयगंज इलाके में तीन स्थानों पर ले गई और पड़ताल की। साथ ही दो लोगों से आमना-सामना कराया गया। इनकी कुंडली भी सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही हैं।

पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम की गिरफ्तारी 22 सितंबर को इंदिरानगर से की गई थी। इसके बाद एसटीएफ ने अहमद बेग को पकड़ा था। अहमद बेग पांच दिन की रिमांड पर है। रिमांड के दूसरे दिन उसे बहराइच में पीएफआई के तीन ठिकानों पर ले जाया गया था। यहां उससे कई जानकारियां मिलीं। 

इसके बाद टीम उसे लेकर सोमवार को लौटी। यहां चौक कोतवाली में उससे खुफिया अफसरों ने फिर कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान उसने कई इलाकों के बारे में बताया, जहां पीएफआई सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती थी।