राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला के थैले से मिट्टी का तेल भरी शीशी बरामद हुई। उसने शीशी निकालकर खुद पर तेल उड़ेल लिया, लेकिन आग लगाने से पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और स्थिति संभाल ली।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महिला को थाने ले गई और उससे पूछताछ शुरू की। महिला ने अपना नाम रोली देवी बताया, जो हरदोई जिले के पिहानी कस्बे की रहने वाली हैं। उनके अनुसार, हरदोई के ही विक्की मिश्रा ने लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर उनसे 60 लाख रुपये ले लिए। जीवनभर की कमाई गंवाने के बाद न तो उन्हें मकान मिला और न ही रकम लौटाई गई।
पीड़िता का कहना है कि शुरुआत में आरोपी ने पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन बाद में वह धमकाने लगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर ही उन्होंने लखनऊ आकर आत्महत्या की कोशिश की।
इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हरदोई पुलिस को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई वहां की पुलिस द्वारा की जाएगी।