महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में शनिवार को सावन मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले से गिरकर नेपाल निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता वार्ड संख्या-5 निवासी 30 वर्षीय विवेक पोखरेल अपने कुछ साथियों के साथ मेले में दर्शन और जलाभिषेक के लिए आया था। जलाभिषेक के बाद वह झूला झूलने गया, जहां झूले की रफ्तार बढ़ने पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मेला स्थल पर हड़कंप मच गया। लोग घटना की जानकारी लेने में जुट गए और कुछ ही देर में मेला परिसर की भीड़ कम होने लगी। इस बीच झूला संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और झूला संचालक एवं कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।