उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विदेशी अक्रांता महमूद गजनवी के सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर भगवा फहराने वाले हिन्दूवादी नेता मनेंद्र सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. खुद को पूर्व छात्र नेता बताने वाले मनेंद्र सिंह ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया था. इस मामले में बवाल बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

इनमें मनेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह आदि आरोपी नामजद हैं.पुलिस के मुताबिक मनेंद्र प्रताप सिंह हिंदूवादी संगठन महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़ा है. वह खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बताता है. रविवार को जब समूचे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा था, उस समय मनेंद्र अपने साथियों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सिकंदरा स्थित गाजी मियां की मजार पर चढ़ गया. वहां हंगामा करते हुए दोनों गुंबदों पर भगवा ध्वज फहरा दिया था.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

इसके बाद हरकत में आई प्रयागराज पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में हुई है. उसके खिलाफ रविवार को ही प्रयागराज के बहरिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

दरगाह प्रबंधन दी थी तहरीर

इस संबंध में दरगाह की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद ने पुलिस में तहरीर दी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह को शांति पुरम चौराहा फाफामऊ के पास से अरेस्ट किया गया है. उस समय वह कुछ यूट्यूबर्स इंटरव्यू देकर घर वापस लौट रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मुकदमा दर्ज है.