तीर्थनगरी मथुरा में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले बनाई गई सड़क गुरुवार की सुबह धंस गई। सड़क धंसने से वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्ण-बलराम मंदिर के पास ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली इसमें फंस गई। इससे जाम की स्थिति बन गई। अभी कुछ दिन पहले ही इस सड़क को आनन-फानन में तैयार किया गया था।
बताते चलें कि 24-25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे। इससे पहले ब्रज क्षेत्र को सजाया गया था। इसी कड़ी में यह सड़क भी बनाई गई थी। गरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली सुरीर से ईंट लेकर परिक्रमा मार्ग से होकर वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित संतोष आश्रम के लिए जा रहा था। कृष्ण-बलराम मंदिर के पास ट्रॉली सड़क में धंस गई।
सड़क धंसने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सड़क बनाने पर घटिया सामग्री उपयोग करने की बात कही। लोगों का कहना है कि सीवर का कार्य पूरा करने के बाद लीपापोती करके यह सड़क बनाई गई थी। इससे यह जगह-जगह धंस गई है। कहा कि इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़े हादसे भी हो सकते हैं।