बरेली से संभल रवाना हुए मौलाना तौकीर, सीबीगंज में पुलिस ने रोका

बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद संभल रवाना हो गए। सीबीगंज में पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। पुलिस उन्हें थाने ले गई है। वहीं मौलाना संभल जाने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले बरेली में मौलाना तौकीर ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई में मुसलमान को पीसा जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में जो भी कुछ हो रहा है, वो सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया।

तौकीर रजा ने कहा कि दिल्ली लखनऊ के मुख्यमंत्री को बदलना चाहती है। इसीलिए यहां का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि संभल के जितने भी अधिकारी हैं, उन सबको हटाया जाए। संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मौलाना ने संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। कहा कि बेईमानी और सांप्रदायिक के आधार पर जो भी मामले हो रहे हैं, उन सबका सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। 

संभल हिंसा में मारे गए युवकों को बताया शहीद 
मौलाना ने बृहस्पतिवार को संभल हिंसा में मारे गए पांच युवकों को शहीद बताते हुए संभल जाने का एलान किया था। इसके चलते तौकीर रजा के सौदागरान स्थित घर के बाहर बृहस्पतिवार रात से ही फोर्स तैनात है। मौलाना ने शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों को सिटी स्टेशन के पास स्थित उनके कार्यालय पर एकत्र होने की अपील की। दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने घर से सिटी स्टेशन के सामने बाइक पर बैठकर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद वह कार से संभल के लिए रवाना हो गए। 

Maulana Tauqeer Raza went out to offer namaz on bike in Bareilly

मृतकों के परिजनों की करेंगे मदद 
बृहस्पतिवार शाम को मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि संभल जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के बाद अजमेर की गरीब नवाज दरगाह में मंदिर होने की याचिका अदालत ने स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि आखिर यह सब क्या हो रहा है, कौन लोग हैं? जो प्लानिंग के साथ मुल्क में बद अमनी चाहते हैं, यह जग जाहिर है। वर्शिप एक्ट के होते हुए भी यह सब हो रहा है। संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों को शहीद बताते हुए कहा उनके परिजनों से मिलकर, उनकी हर संभव सहायता करेंगे। जिन बेगुनाहों को जेल भेजा गया है, उन्हें कानूनी सहायता भी मुहैया कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here