मेरठ। 15 अगस्त को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। हर संवेदनशील जगहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग ​अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कचहरी में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहर एसपी सिटी विनीत भटनागर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स कचहरी पहुंचा और चेकिंग अभियान शुरू किया।

पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों ने चप्पा चप्पा खंगाला। बेवजह घूम रहे युवकों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ भी की। जिले में 15 अगस्त को लेकर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। इस मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है। खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 
कचहरी में चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन से भी जवानों को बुलाया गया था। इसके साथ ही एक कंपनी पीएसी की भी मौजूद रही। कचहरी के अंदर और चारों गेट पर पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए थे। अंदर आने वालों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही कचहरी में बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ भी की थी। एसपी सिटी ने बताया 15 अगस्त की सुरक्षा के चलते चेकिंग अभियान चलाया गया है। कचहरी परिसर में सब कुछ सही मिला। कुछ युवकों से पूछताछ भी की गई थी। इसके अलावा शहर में अन्य जगह भी चेकिंग की जाएगी।