सकौती-नंगली:बुधवार सुबह मेरठ के दौराला थाना इलाके में सकौती-नंगली मार्ग पर जिम कोच की गोली मारकर हत्या कर दी।

  • मृतक प्रवेंद्र (45) पुत्र मांगेराम को चार से पांच गोली मारी गई हैं।
  • जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने सकौती नंगली मार्ग पर जिम कोच की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 
  • भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाईवे पर तेजी से बाइक भगाकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से परविंदर को अस्पताल में भेजा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना की जानकारी कर रही है। परविंदर जिम में कोच के साथ ठेकेदारी का कार्य भी करते थे।