अगर आप शाहबाद तहसील में बैनामा कराने रुपये लेकर साथ आ रहे हैं, तो होशियार हो जाइए। यहां से बंदर आपके रुपयों से भरा बैग लेकर पेड़ पर और टीन शेड पर चढ़ जाते हैं। ऐसा ही वाकया मंगलवार दोपहर तहसील परिसर में हुआ।

दरअसल मंगलवार को शाहबाद तहसील में मौजूद अधिवक्ता अनोद कुमार शर्मा के यहां पर दिल्ली निवासी अबरार एक खरीदी हुई जमीन का बैनामा कराने के लिए पहुंचे थे। साथ में उनके पास बाइक के बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपये भी रखे हुए थे।

अबरार ने अपनी बाइक खड़ी करने के बाद अधिवक्ता से बातचीत करना शुरू कर दी। इसी दौरान एक बंदर आया और बाइक के बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये निकालकर टीन शेड पर चढ़कर बैठ गया और नोटों को बिखेरने की कोशिश करने लगा। 

बंदर द्वारा रुपये ले जाते हुए देख लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद अबरार ने जब बंदर के हाथ में डेढ़ लाख रुपयों का बंडल देखा, तो उनके होश फाख्ता हो गए। अबरार ने चीख-पुकार शुरू कर दी। जिसको सुनकर तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 

अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने बमुश्किल बंदर को घेर कर रुपयों के बंडल को छुड़ाया और रुपये इकट्ठे करके अबरार को दे दिए। अधिवक्ता अनोद कुमार शर्मा ने बताया कि गनीमत रही कि रुपयों का बंडल बंदर से नहीं खुला। अन्यथा बंदर रुपये फाड़ सकता था।