मुरादाबाद। “आई लव मोहम्मद” प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुरादाबाद मंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। हालांकि, नमाज के दौरान कहीं भी कोई प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन पुलिस मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही।

अमरोहा, नौगांवा सादात, जोया, गजरौला, मंडी धनौरा और हसनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। मुरादाबाद, संभल और रामपुर में भी पुलिस गश्त करती रही। अमरोहा में एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस सुबह से ही क्षेत्रों में तैनात रही और मस्जिदों के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

दोपहर 12 बजे से नमाज संपन्न हुई। सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में थाने के प्रभारियों और स्वाट टीम के साथ गश्त करते रहे। ड्रोन निगरानी के माध्यम से भी मस्जिदों के आसपास स्थिति पर नजर रखी गई।

मुरादाबाद एसपी अमित कुमार आनंद ने नगर क्षेत्र में एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर और स्वाट टीम के साथ मुख्य मार्गों, बाजारों और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की अराजकता, अशांति या असामाजिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिलेभर में डायल-112 पीआरवी वाहन तैनात किए गए ताकि त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

संभल में जामा मस्जिद के आसपास भी सुरक्षा कड़ी रही। मस्जिद के तीनों ओर बैरिकेडिंग की गई और पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन एहतियातन कड़ी चौकसी बरती गई।