उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार को कटघर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बाइक पर सवार दो संदिग्धों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्कू शर्मा और जतिन के रूप में हुई है। ये दोनों ही बजरंग दल के कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले बलदेवपुरी इलाके में अक्कू शर्मा ने ठाकुर को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी और हिंदू संगठनों में आक्रोश था।
हत्या के बाद पुलिस ने चार टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार सुबह नियमित चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कुछ खोखे, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी पीतल नगरी इलाके के रहने वाले हैं।
एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। दोनों आरोपी पहले से ही हत्या के मामले में नामजद थे और गिरफ्तार होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।