मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को लखनऊ में दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक एमओयू साइन किया गया।

इसके तहत अगले तीन वर्षों में दोनों प्रदेशों के कलाकार एक-दूसरे के राज्यों में प्रस्तुति देंगे। इसके द्वारा  सांस्कृतिक आदान प्रदान व पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल में अपना मार्केटिंग व कॉरपोरेट ऑफिस खोला है। बनारस व अयोध्या में भी जल्द कार्यालय खोले जाएंगे। यहां से मध्य प्रदेश के लिए बुकिंग की जा सकती है। इस ऑफिस के माध्यम से आम ट्रेवलर्स को भी बुकिंग आदि के लिए सहयोग किया जाएगा।