मुजफ्फरनगर। आज जनपद में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में आदर्श कॉलोनी से एक,  संगम विहार से पांच,  प्रेमविहार से एक,  मेरठ रोड से एक,  नई मंडी से एक, सदर बाजार से एक,  साकेत से एक,  इंद्रा कालोनी से पांच,  संझानी खेड़ा से एक, चनशीना से एक, सुजडू से एक, सिसोली से एक, शाहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है।