मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आये है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

शहर के मौहल्ला भरतिया कालोनी से तीन, आनंदपुरी से एक, इंदिरा कालोनी से एक, रामपुरी से एक, पटेलनगर से एक, द्वारिकापुरी से एक, भरतिया कालोनी से एक, गांधी कालोनी से एक, सुभाषनगर से एक, शांतिनगर से एक, महालक्ष्मी एन्कलेव से दो, परई बढेडी से एक, शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला से एक, जानसठ से एक, तालडा से एक, वाजिदपुर से एक, खतौली से दो, मिल मंसूरपुर से एक,  चरथावल के गांव रोनीहरजीपुर से एक कोरोना पाजिटिव मिला है।  

जबकि, आज 73 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में अब एक्टिव केस 315 रह गए है।