मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 27 नए मरीज मिले है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
साउथ सिविल लाइन एक, खेर खत्ती से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, बंजारान स्ट्रीट से एक, उत्तरी सिविल लाइन से एक, आर्य समाज रोड से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कृष्णापुरी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से 4, साउथ सिविल लाइन से एक, कायस्थ वाडा से एक, ग्राम नसीरपुर, बझेड़ी, शेरनगर से भी एक-एक, खतौली में शुगरमिल से एक, नावला से एक, मंसूरपुर से एक, मीरापुर से दो, चरथावल से एक, बुढ़ाना के उकावली ग्राम से एक, और बघरा के ग्राम जागाहेडी से एक-एक, शाहपुर और पुरकाजी से भी एक-एक पॉजिटिव मिला है।
जबकि 42 को आज डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 520 रह गई है।