जनपद में आज कोरोना के 27 मरीज सामने आए हैं। जबकि 32 संक्रमितों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
सदर बाजार से एक ,नई मंडी से एक, साकेत कॉलोनी से एक, कृष्णा पुरी से एक, पटेल नगर से एक, प्रेमपुरी से एक, द्वारकापुरी से एक, गांधी कॉलोनी से दो, गीता एंक्लेव से एक, घेर खत्ती से एक, ब्रह्मपुरी से एक, किदवई नगर से एक और रामपुरी से एक, मुजफ्फरनगर ग्रामीण में बिलासपुर से एक और हरीपुरम से भी एक, बुढाना से एक, चरथावल के ग्राम निर्धना और कुटेसरा से 1-1, पुरकाजी के अब्दुल पुर, बसेड़ा और फलौदा में भी एक-एक, खतौली में घंटाघर से एक और ग्राम फहीमपुर से भी एक, जानसठ के कवाल में दो और शाहपुर के पुरा में भी एक पॉजिटिव मिला है।