जिले में आज कोरोना के 30 मामले सामने आए है। जबकि आज 30 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज मिले कोरोना संक्रमितों में शहरी इलाके में खालापार से एक, एमडीए ऑफिस से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, आनंदपुरी से एक, पटेल नगर से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, नई मंडी से दो, श्याम विहार से एक, गांधी कॉलोनी से दो, लद्दावाला से एक, ब्रहमपुरी से एक, रामपुरी से दो, नंदी पैराडाइज से एक, अग्रसेन विहार से एक और रामलीला टिल्ला से एक, खतौली से चार, अल्मासपुर से एक, पुरकाजी से एक, चरथावल से एक, बुढ़ाना से दो व बघरा से दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टी हुई है।
अब ज़िले में 315 ऐक्टिव केस हो गए हैं।