मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 311 नए संक्रमित मिले है जिसमे बघरा से चार, बुढ़ाना से 46, चरथावल से सात, जानसठ से 49, खतौली से 21, मोरना से पांच, मुजफ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्रों से 55, पुरकाजी से सात, शाहपुर से 15, मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्रों से 102 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

वहीं, आज 594 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

आज 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई:-

  • 52 वर्षीय सुषमा पत्नी सुनील निवासी सुरेंद्र नगर
  • 68 जनेश्वर धीमान पुत्र बारु निवासी रामपुरी
  • 46 वर्षीय बसंत पुत्र रामगोपाल निवासी खतौली
  • 29 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर
  • 72 वर्षीय राधेश्याम पुत्र तमन लाल निवासी नई मंडी की मौत हो गई।

जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 4426 हो गई है।