ज़िले में आज कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 77 लोगों को स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज भी किया गया हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस अब 383 रह गए हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
हैदरनगर से एक, कुटबी से एक, बुढ़ाना के कुरथल से तीन, शुगर मिल खतौली दो, लाडपुर से दो, खतौली से दो, कूकड़ा से एक, पचैंडा रोड से एक, आदर्श कॉलोनी से तीन, पुरकाजी से एक, गोयला से दो, मुबारिकपुर से एक व सूजडू से एक, शहर के सरवट गेट, लाल बाग, पटेल अंगार, श्याम विहार, सौउथ सिविल लाइन, भरतिया कॉलोनी, प्रेमपुरी, लंबा बाजार, रेलवे स्टेशन, नई मंडी, साकेत कॉलोनी व मिमलाना रोड से एक-एक, गाँधी कॉलोनी से दो, द्वारकापुरी से तीन व पुलिस लाइन से दो संक्रमित मिले हैं।