जिले में आज 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी में दो, आदर्श कॉलोनी में दो, रेशु बिहार में 3, मोहल्ला खटीकान में एक,वसुंधरा में एक, ब्रह्मपुरी में एक, साउथ सिविल लाइन में एक, प्रेमपुरी में एक ,जैन मिलन में दो, सिविल लाइन में एक, भरतिया कॉलोनी में एक, नजर कॉलोनी में एक, रामपुरी में एक, शिवपुरी में एक, आर्यपुरी में एक, नई मंडी में एक, कृष्णापुरी में एक, पटेल नगर में एक ,आत्म कुंज में दो ,गांधी कॉलोनी में एक, गांधीनगर से 5 , खानपुर से एक, नगला से एक, अलमासपुर से एक और तिगरी में एक, बुढ़ाना के सफीपुर, वैली और काशीराम आवास में एक-एक, चरथावल के रुकनपुरा में एक, जानसठ के सलारपुर में एक, खतौली के नेहरू नगर, नावला और दुर्गापुरी में एक-एक, मोरना के ककरोली में एक,शाहपुर के मोर कुक्का पुरबालियान में एक संक्रमित मिला है।
जबकि 40 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 357 हो गए हैं।